रतलाम वंदेमातरम् न्यूज।
रंजिश के चलते काटजूनगर क्षेत्र में एक युवक पर दिनदहाड़े आरोपियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैलने के साथ भीड़ जमा हो गई।
रविवार दोपहर करीब 12 बजे काटजूनगर स्थित दूरसंचार कार्यालय के सामने बाइक पर सवार करीब चार आरोपियों ने पहुंचकर उत्पात मचाकर रंगदारी दिखाई। इस दौरान आरोपियों ने 25 वर्षीय आकाश पिता गोपाल राव निवासी वेदव्यास कॉलोनी के शरीर पर करीब 4 से अधिक चाकू से वार किए। करीब 20 से 25 मिनट तक घायल घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद क्षेत्रीय औधोगिक पुलिस थाने को वारदात की सूचना मिली। इसके बाद भी पुलिस के मौके पर विलम्ब से पहुँचने पर रहवासियों ने कई सवाल खड़े किए। घायल आकाश को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। घायल के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।