रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रक्षाबंधन पर्व पर पिता के घर आई युवती की संदिग्ध मौत के बाद जांच में पर्दे उठने लगे। दरअसरल ग्राम कोटड़ा निवासी 23 वर्षीय नवविवाहित रीना डिंडौर की संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल खड़े हुए। प्रमुख रूप से सामने आया की सोमवार की दरमियानी रात युवती रीना का पति कन्हैया लाल निनामा रक्षाबंधन पर्व के बाद उसे लेने ग्राम कोटड़ा पहुँचा। इस दौरान कन्हैया लाल का युवती के भाई छगनलाल के बीच जमकर विवाद हुआ। पति और भाई के विवाद को ख़त्म करने जब युवती रीना बीच-बचाव करने पहुँची तो उसे धक्का लगा और उसका सर का पिछला हिस्सा पलंग से टकरा गया। देर रात लहूलुहान हालात में रीना को सैलाना अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह युवती के शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
रीना का विवाह 4 वर्ष पूर्व हुआ था। रक्षाबंधन पर्व पर वह मायके आई थी। सोमवार देर रात उसके पति और भाई के बीच विवाद में पलंग से सर टकराने पर मृत्यू हुई है। अनुसंधान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राजश्री सिसौदिया, उपनिरीक्षक एवं अनुसंधानकर्ता