रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले की जावरा कृषि उपज मंडी के सचिव के वायरल ऑडियो की जांच होगी। जांच के निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दिए है। कलेक्टर द्वारा जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति को नियत अवधि में जांच करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
मालूम हो कि रतलाम जिले के जावरा की कृषि उपज मंडी के सचिव आरपीएस नैने और सुरक्षा गार्ड भैरोसिंह शेखावत के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में मंडी सचिव साफ – साफ कह रहे है कि जो भाड़े की ट्रेक्टर ट्रालियां आती है, उनसे 200 रुपए प्रति ट्राली वसूला जाए। मंडी में हर रोज करीब 60 से 70 ट्रालियां आती है। इन ट्रालियों से वसूल किया गया पैसे का हिसाब भी उनको चाहिए। यह ऑडियो लगभग साढ़े पांच मिनिट का है। बता दे कि सबसे पहले वंदेमातरम् न्यूज ने ही मंडी सचिव व सुरक्षा गार्ड द्वारा बातचीत का वायरल ऑडियो की खबर प्रकाशित कर इस मामले को प्रकाश में लाया गया। इसके बाद सोमवार देर शाम कलेक्टर ने वायरल ऑडियो की जांच के निर्देश दिए। वहीं मंडी सचिव वायरल ऑडियो को लेकर उनके खिलाफ साजिश की बात कह चुके है।