रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम पंचायत बंजली सेक्टर इसरथुनी (धामनोद) में महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से पोषण माह मनाया गया। ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं, मौसमी बीमारियों से बचाव तथा उपचार व आहार की जानकारी आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रागिनी शर्मा द्वारा दी गई। इस अवसर पर पोषण वाटिका का भी लोकार्पण किया गया।इस दौरान सरपंच ताराबाई जाट, सचिव भूपेंद्र सिंह राठौर, सहायक सचिव लोकेश जाट, कुलदीप, झाला जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वाति, लता, कृष्णा आदि उपस्थित रहें।