14.5 C
Ratlām
Friday, January 3, 2025

कलाकार वह होता है जो निर्जीव वस्तु में भी जान डाल देता है- टीवी कलाकार पंचोली

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
कलाकार वह होता है जो निर्जीव वस्तु में भी जान डाल देता है फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें फोटोग्राफर एकाग्र होकर क्लिक करता है तथा चित्र अपनी कहानी व सुंदरता खुद बयान करने लगता है। अब फोटोग्राफी आधुनिक तरीके से की जाने लगी है।
यह बात कलर्स टीवी पर प्रसारित बालिका वधू 2 टीवी सीरियल के मुख्य कलाकार सनी पंचोली ने रतलाम विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर रतलाम प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राकेश पोरवाल द्वारा रोटरी क्लब रतलाम के सहयोग से स्वर्गीय रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति में आयोजित छायाचित्र प्रतियोगिता के विजेताओं को रोटरी हॉल में मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह में कही। प्रतियोगिता सयोजक राकेश पोरवाल ने बताया कि अतिथि पंचोली का स्वागत क्लब अध्यक्ष विमल छाजेड़, सचिव कमल पिरोदिया, सोनल लखानी व दीप्ति कोठारी ने किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष विमल छाजेड़ ने  बताया कि रोटरी क्लब द्वारा शहर में विभिन्न सेवा के प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता संयोजक पोरवाल ने कहा कि 3 वर्षों से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में पीडीजी टेंपटन अंकलेसरिया ,अशोक पीपाडा, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश लखानी, सचिव दीप्ति कोठारी ,नम्रता करनानी, अनीता गुप्ता, आयुष गुप्ता, नूतन मजावदिया, सलोनी मंडवारिया, रवि बोथरा सहित क्लब सदस्य मौजूद थे। संचालन धर्मेंद्र मंडवारिया ने तथा आभार कमल पिरोदिया  ने माना।
यह रहे विजेता
इस अवसर पर महिला वर्ग में प्रथम प्रियांशी सोनी, द्वितीय नीतिका आर्यन, तृतीय सीमा बोथरा महाविद्यालय वर्ग में प्रथम लब्धि खाद्य खाबिया, द्वितीय आभा बोथरा, तृतीय रोहित परमार प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम सुमित गर्ग दित्तीय प्रतीक दलाल, तृतीय चंद्रशेखर भट्ट व निर्णायक विनी हक पुरी को अतिथियों ने सम्मानित किया।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network