17.9 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

बिना मास्क के निकले लोगों को हाथ जोड़ कर दिया गुलाब का फूल और मास्क, गांधीगिरी कर दी समझाइश

रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
मप्र जन अभियान परिषद के मैं कोरोना वॉलेटियर्स अभियान के अंतर्गत खुशी एक पहल संस्‍था के कोरोना वॉलेटियर्स द्वारा विद्यालयीन बच्‍चों और राहगीरों को मास्‍क वितरण किए गए।

IMG 20211005 WA0271
उत्कृष्ट स्कूल में मास्क वितरित करते सदस्य।

विद्यालयों में छात्र नियमित अध्‍ययन कर सके इसके लिये आवश्‍यक है कि वे सुरक्षित रहे और वे नियमित मास्‍क लगाये। इसी को ध्‍यान में रखकर कोरोना को रोके रखना है तो मास्‍क लगाना है अभियान चलाकर उत्‍कृष्‍ट स्कूल, एकीकृत स्कूल दीनदयाल नगर, जैन स्‍कूल बाजना बस स्‍टेण्‍ड, सेवा भारती छात्रावास, बालगृह आदि स्‍थानों पर मास्‍क वितरित किए गए। अलकापुरी क्षेत्र में राहगीरों को मास्‍क के प्रति जागरूकता के लिये जिन्‍होने मास्‍क नही लगा रखे थे उन्‍हे गांधीगिरी कर गुलाब का फूल और मास्‍क दिया गया और उन्‍हे समझाईश दी गई कि मास्‍क अवश्‍य पहने, बाल गृह और सेवा भारती छात्रावास के छात्रों को फल, स्‍कूल के लिये पानी कि बोतल और टिफिन दिए गए।
इस अवसर पर मप्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, सेवा भारती पार्थ सारथी व योगेश जाट, साहित्‍यकार निर्सग दुबे, दृश्‍य वेलफेयर सोसायटी के नवोदित बैरागी, अंजु सुर्यवंशी, करमदी विकास समिति जितेन्‍द्र राव, खुशी एक पहल संस्‍था के अध्‍यक्ष हरीश जोशी, अमन माहेश्‍वरी, लक्ष्‍मीनारायण शर्मा, हार्दिक अग्रवाल, योगेश व्‍यास, भूपेन्‍द्र गहलोत, लखन सिलावट आदि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network