रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रेल मंत्रालय के आदेश के बाद रतलाम रेल मंडल में बोनस वितरण की तेजी से कार्रवाई की गई। मंडल में 12525 कर्मचारियों को कुल 22 करोड़ 27 हजार 945 रुपए का बोनस भुगतान हुआ है। जबकि वर्ष 2020-21 में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के बोनस की कार्रवाई की जा रही है। त्वरितता से बोनस भुगतान पर डीआरएम ने संबंधित विभाग को शाबाशी देते हुए अवार्ड की घोषणा की है।
सुबह आँख खुलते ही खाते में आया बोनस
वरिस्ठ इंजीनियर आईटी रघुनाथ महतो व लेखा सहायक दीपक भारद्वाज ने बताया कि बोनस भुगतान की प्रकिया रात 9.30 बजे तक चली। शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बोनस कर्मचारियों के खाते में जमा हो गया। मोहतो का कहना है कि एसबीआई के क्लाउड सर्वर के माध्यम से स्वतः ही बैंक खातों में जमा कर दिया गया।
इन्हें दिया गया अवॉर्ड
बोनस भुगतान की प्रक्रिया तेजी से करने पर डीआरएम विनित गुप्ता ने स्थापना व लेखा विभाग को 5-5 हजार रुपए के अवार्ड की घोषणा की है। डीआरएम ने सीनियर डीपीओ हर्षद वाणिया, एपीओ जगदीश प्रसाद, मुख्य कार्य अधीक्षक सुनील भार्गव तथा लेखा विभाग के सीनियर डीएफएम इंदर सिंह, एडीएफएम ब्रजराज शर्मा, सीनियर एसओ चिरंजीलाल मीणा सीनियर एसओ राजेन्द्र जाजोरिया का अहम योगदान रहा।