15.3 C
Ratlām
Friday, January 3, 2025

टू-ब्रदर्स फास्ट फूड ने नेहरू स्टेडियम किया गंदा, निगम ने ठोंका 12 हजार जुर्माना, नेताओं की एक नहीं चली

रतलाम, वंदे मातरम न्यूज।
नेहरू स्टेडियम एवं आंबेडकर भवन स्थित सड़क किनारे चलित दुकान लगाने वाला टू-ब्रदर्स के खिलाफ गंदगी फैलाने पर 12 हजार रुपए की जुर्माने की कार्रवाई हुई। कचरे का ढेर नेहरू स्टेडियम और आम्बेडकर भवन परिसर में लगाने की सूचना पर शुक्रवार रात नगर निगम का अमला स्वास्थ्य अधिकारी जीके जायसवाल के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंचा। टू-ब्रदर्स फास्ट फूड विक्रेता अर्पित सहित अन्य लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया। जीके जायसवाल ने जब दुकान विक्रेता अर्पित से पूछा कि नेहरू स्टेडियम एवं आंबेडकर भवन में कौन कचरा फेंक रहा ? यह कचरे का ढेर कहां से आया? तो वह निरुत्तर रहा और टीम से बचकर बीजेपी सहित कांग्रेस नेताओं को मोबाईल फोन लगाकर टीम पर दवाब बनाने की कोशिश करने लगा। स्वास्थ अधिकारी जायसवाल के पास नेताओं के फोन बजने लगे, बावजूद किसी की एक नहीं सुनी गई। स्वास्थ अधिकारी जायसवाल के निर्देश पर टू-ब्रदर्स फास्ट फूड के खिलाफ 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

IMG 20211009 WA0175
गंदगी का लगाया ढेर।

कार्रवाई में पहुंच का दिखाते रुतबा
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के बावजूद आमजन के साथ दुकानदार जागरूकता नहीं हुए। आलम यह है कि सड़क किनारे चार पहिया वाहन लेकर खड़े होने वाले फास्ट फूड सहित अन्य खाद्य पदार्थों के विक्रेता नियमों का पालन नहीं कर खाद्य सामग्री सहित कचरा सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों पर फेंक नियमों को तोड़ने के साथ कार्रवाई के दौरान रुतबा दिखाने से नहीं चूकते।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network