रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
नवरात्रि उत्सव 2021 के सातवें वर्ष में मां पद्मावती माता मंदिर चार बत्ती प्रांगण, जवाहर नगर में गरबा रास के संस्थापक स्व. नारायण पहलवान जवाहर व्यायामशाला, अध्यक्ष गौरव जाट, संचालक वैभव जाट व संयोजक गरबा रास पूर्व पार्षद राजीव रावत के सानिध्य में गरबा रास महोत्सव का आयोजन किया गया।
माता आराधना के अंतिम दिवस पर माता जी की महाआरती संपन्न की गई। आरती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा (मामा), डॉ. मोरे प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सोलंकी, प्रेस क्लब के पूर्व सचिव सुजीत उपाध्याय, क्षेत्र के वरिष्ठ व पूर्व पार्षद हीरालाल, समाजसेवी प्रेमजी, सुरेश निंदाने, सत्यनारायण उपाध्याय उपस्थित हुए। समस्त अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद राजीव रावत एवं मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों ने किया गया। कार्यक्रम में गरबा रास के मध्य में अतिथि के रूप में पूर्व शहर महापौर शैलेंद्र डागा, पूर्व एमआईसी चेयरमैन देव शंकर पांडे, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रवक्ता पूर्व पार्षद आदिति दवेसर ने गरबा रास खेलने वाली बालिकाओं को आशीर्वाद देने उनके बीच पहुंचे। इस कार्यक्रम में कई संस्थाओं द्वारा पूर्व पार्षद राजीव रावत का सम्मान शाल, श्रीफल व पुष्प माला के साथ किया गया। अंत में महा आरती संपन्न हुई। शुक्रवार को प्रातः मूर्ति विसर्जन चल समारोह चार बत्ती चौराहा (पद्मावती माता मंदिर परिसर )से निकाला गया जो हनुमान ताल तक रहा। हनुमान ताल पर माताजी की आरती कर मूर्ति का विसर्जन किया गया। शनिवार शाम 7 बजे पुरस्कार वितरण समारोह मां पद्मावती मंदिर परिसर जवाहर नगर में होगा। कार्यक्रम का आभार ईश्वर बाबा ने माना।