रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
इंडिया सोसाइटी ऑफ ऑनकोलॉजिस्ट के प्रसिडेंट डॉ. दिनेश पेंढारकर इन दिनों केन्या में जानलेवा कैंसर मरीजों के उपचार में जुटे हुए हैं। मध्यप्रदेश कैंसर रोग के नोडल अधिकारी एवं उज्जैन जिलाअस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सीएम त्रिपाठी ने वंदेमातरम न्यूज को बताया कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पेंढारकर केन्या सरकार की अपील पर कैंसर से जूझ रहे मरीजों के उपचार के लिए सेवा देने गए हैं। केन्या के डॉक्टरों को वह कैंसर मरीजों के बेहतर उपचार की जानकारी देने के साथ उनके जीवन को बचाने के गुर भी सीखा रहे हैं। बता दें की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पेंढारकर पिछले 35 वर्षों से मध्य प्रदेश, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश एवं राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में जिलास्तर पर कैंसर रोगियों के उपचार में जुटे हुए हैं। पिछले दिनों रतलाम जिला अस्पताल में आयोजित कैंसर रोग निदान शिविर में डॉ. पेंढारकर ने 60 से अधिक कैंसर रोगियों का उपचार किया था। इस दौरान डॉ. गोपाल यादव सहित समाजसेवी अशोक अग्रवाल एवं अन्य कैंसर रोग विशेषज्ञ की टीम मौजूद थी। मध्यप्रदेश कैंसर रोग विभाग के प्रभारी डॉ. सीएम त्रिपाठी ने बताया कि डॉ. पेंढारकर 30 अक्टूबर को स्वदेश लौटने के पश्चात पुनः गंभीर रोग से परेशान मरीजों का जिलास्तर पर उपचार शुरू करेंगे।