रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
भूमाफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार सुबह रतलाम के कनेरी रोड स्थित ग्रीनबेल्ट की 2.75 हैक्टेयर जमीन पर अवैध तरीके से बनाई कॉलोनी की सड़क को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी तो वहीं शाम होते होते वहां बने कॉटेज ओर भी जेसीबी चल गई।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शुरू अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम में कनेरी रोड स्थित ग्रीनबेल्ट की जमीन पर भूमि स्वामी शिवनारायण पिता मांगीलाल, अशोक पिता मांगीलाल, यशोदाबाई पति मांगीलाल, स्वाति पति कमलेश राठौड़ एवं कमलेश राठौड़ के अलावा दूसरे भूमि स्वामी कांतिलाल पिता मिश्रीमल, कमलेश पिता कांतिलाल एवं सोनम पति अंकित जैन द्वारा अवैध तरीके से निर्माणधिन अवैध कॉलोनी भी चिह्तिं की गई थी। राजस्व विभाग एवं नगर निगम से जारी नोटिस पश्चात गुरुवार को यहां पर कार्रवाई हुई। बता दे कि 2.75 हैक्टेयर भूमि पर अवैध तरीके से सीमेंट कांक्रीट सड़क के अलावा तीन पक्के फार्म हाउस (बंगलों) का भी निर्माण पाया गया। इसी को लेकर कार्रवाई की गई।