रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को शहर के व्यस्त बाजारों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन चेक किया। इस दौरान दुकानदारों से पूछताछ कर उनके मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक किए। चांदनी चौक मै पेटलावद वाला ज्वेलर्स तथा चौमुखी पुल पर कन्हैया स्वीट्स वाले दुकानदार के पास दोनों डोज के मैसेज नहीं पाए गए तो कलेक्टर द्वारा उनकी दुकान बंद करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
इसी तरह डालूमोदी बाजार में एक दुकान पर हेमंत मुठिया तथा स्टेशन रोड पर नमकीन दुकान पर अंकुश खंडेलवाल के मोबाइल चेक करने पर दोनों डोज मैसेज पाए जाने पर कलेक्टर ने उन्हें शाबाशी दी। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया भी साथ थे। बता दे कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी 17 नवंबर को कोविड-19 वैक्सीन महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने मंगलवार शाम बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार की थी। उसी के अनुरूप अधिकारी बुधवार को बाजार में वैक्सीनेशन जांचने निकले। अभियान दिवस पर 60 हजार वैक्सीन पूरे जिले में लगाए जाएंगे। सेकंड डोज पर पूरा फोकस रहेगा। अभियान के दौरान मोबाइल दल सड़कों, गलियों, मोहल्लों, बाजारों में भ्रमण करके वैक्सीन की पूछताछ कर रहा है जिसने वैक्सीन नहीं लगाई, उसको वैक्सीन लगाएंगे। समाचार लिखे जाने तक अलग अलग दल बाजार में जांच के लिए निकले हुए थे।