रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से बंद पड़े खेलकूद अब फिर से शुरू हो गए है। रतलाम कारपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा रतलाम में तीन दिवसीय उज्जैन संभाग संभागीय बास्केटबॉल ( पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरूआत रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट बास्केटबॉल खेल मैदान पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी गौरव तिवारी व मप्र कुश्ती संघ उपाध्यक्ष अशोक जैन लाला के मुख्य आथित्य में प्रारंभ हुआ।
अध्यक्ष सुशील अजमेरा व सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमन ने बताया कि टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग की उज्जैन कॉरपोरेशन उज्जैन, उज्जैन जिला, आगर जिला, देवास जिला, शाजापुर जिला, नीमच जिला, मंदसौर जिला, रतलाम कारपोरेशन तथा जावरा की टीमें भाग ले रही है। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेंद्र सिंह धीमन, सलाहकार गीता मर्दवाल, डॉ. गोपाल मजावदिया, जिला वॉलीबॉल संघ चेयरमेन भगत सिंह भदोरिया, फहीम खान ने किया। शुभारंभ मैच आगर तथा रतलाम कारपोरेशन एरिया की टीम के बीच खेला गया।
जीवन मे खेलों का कोई विकल्प नहीं
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि जीवन में खेलों का कोई विकल्प नहीं है। खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। विभिन्न प्रकार के खेल व्यक्ति की शारीरिक मानसिक उन्नति में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बास्केटबॉल हो या अन्य कोई भी खेल वह एक पर्फेक्ट व्यायाम होता है। कलेक्टर ने कहा कि रतलाम के गौरवमई इतिहास रहा है यहां से कई नामचीन खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने शहर का नाम रोशन किया है। एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि खूब खेलो अपना शहर का देश का नाम रोशन करो ।कार्यक्रम का संचालन गोपाल मजावदिया ने किया। आभार राकेश पोरवाल ने माना।
दूसरे दिन यह टीम रही विजेता, कल समापन
स्पर्धा के दूसरे दिन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व पार्षद फैयाज मंसूरी, मुबारिक आरआर खान अतिथि रहे। प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमन , खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा, सैयद फहीम खान, सुनील दुबे, गीता मर्दवाल, महेंद्र सिंह गौतम, कमल मेहरा, विजय बाली आदि ने किया। स्पर्धा में हुए मैचों में रतलाम आगर मैच में रतलाम कारपोरेशन 38 अंको से, देवास शाजापुर मैच में शाजापुर 12 अंकों से, उज्जैन नीमच मैच में उज्जैन 25 अंको से, जावरा 14 अंकों से, मंदसौर शाजापुर मैच में शाजापुर 4 अंकों से तथा रतलाम कारपोरेशन उज्जैन मैच में रतलाम कारपोरेशन 26 अंको से विजेता रही। मैच के रेफरी मनीषा पवार, प्रगति जैन, मीनाक्षी तवर, आनंद सुरा रहे। मैच प्रारंभ होने के पहले एसपी गौरव तिवारी तथा अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्पर्धा के दौरान कुलदीप पटवाल का कारपोरेशन ने सम्मान किया अतिथियों को स्मृति चिन्ह अध्यक्ष सुशील अजमेरा, सुरेंद्र सिंह धीमन ने दिए। संचालन सैयद फहीम खान ने किया। स्पर्धा का समापन रविवार शाम 6 बजे होगा।