रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले के नामली में चोरों ने आर्मी जवान के मकान को निशाने बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना नामली के बिजली कार्यालय के पीछे रहने वाले आर्मी जवान मोहन भारती गोस्वामी के घर हुई। चोर यहां से नगदी सहित जेवरात चुरा ले गए।
चोरी की घटना के समय घर पर कोई नहीं था। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने घर के दरवाजे खुले देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार आर्मी जवान हिमाचल के रामपुर में ड्यूटी पर तैनात है। परिजन परिचित के यह शादी में गांव धामेड़ी गए हुए थे। घर पर ताला था। पड़ोसी रमेश पूरी ने सूचना दी जिस पर सुबह करीब 5 बजे की परिवारजन घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बदमाश यहां से तीन जोड़ी सोने के कान की झुमकी, मंगल सूत्र, चांदी के सात सिक्के, चांदी की पायल चार वजन 600 ग्राम, 5000 नगद, चांदी की चैन और कड़ा कंगन 300 ग्राम के अनुमानित कीमत दो से ढाई लाख रुपये चुरा ले गए। इस मामले में जब नामली थाना की नवागत थाना प्रभारी प्रीति कटारे को कॉल किया तो रिसीव नहीं किया।