रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बैंकों के निजीकरण एवं बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में जिले के बैंककर्मियों कि हड़ताल दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। बैंककर्मियों ने मित्र निवास रोड स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर नारेबाजी कर निजीकरण को देश के लिए, कर्मचारियों तथा जनता के लिए अभिशाप बताया। एकजुटता का परिचय दिखाते हुए बैंककर्मियों ने कहा कि निजीकरण का विरोध लगातार जारी रहेगा।
बैंकों के निजीकरण एवं बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल के विरोध में रतलाम में जिले भर के बैंक कर्मियों द्वारा दो दिवसीय हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया। इसी तारतम्य में भारतीय स्टेट बैंक मित्र निवास रोड मुख्य शाखा के बाहर बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले निजीकरण का जोरदार विरोध किया गया। बैंक कर्मियों द्वारा बताया गया कि निजी करण देश के साथ एवं देश की जनता के साथ धोखा है एवं बैंकिंग अमेंडमेंट बिल तथा निजी करण के इस फैसले को सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए यह ना तो कर्मचारियों के हित में है और ना ही आमजनता के हित में है।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में यूनाइटेड फोरम के विजय कुमार सोनी, राजेश तिवारी, हरीश यादव, प्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र सोलंकी, रमेश शर्मा, हितेश पंवार, जितेंद्र सिंह गौड़, अमित शुक्ला, पीयूष चौधरी, जूलिया डेविड, गायत्री आर्य, राजेश जोशी, रवि कटारिया, कपिल पंथी, अविनाश यादव, कपिल पनितावने, अंकित पारिख, भरत गोयल, संगीता तोमर, गीतांजलि गोयल, वैभव मूणत, अम्बोलिकर, अशोक कनेरिया, सुनील मेहता, धीरज गोधा, जितेंद्र आर्य, आतिश बोकाडिया, सेंट्रल बैंक जावरा के सीनियर मैनेजर श्याम सुंदर सोनी, रावटी बैंक के राहुल पड़ेले, सैलाना सेंट्रल बैंक के समीर कृष्णा, एमआर यूनियन के हरीश सोनी, अश्विनी शर्मा, अमित शुक्ला, कविता राठौर, सुनीता योगी, रामरूप मीना, विजय आहूजा, हेमेंद्र राठौर, आदर्श अग्रवाल, विनोद डोडियार सहित सभी बैंकों के बैंककर्मी उपस्थित रहें।