रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नो एंट्री के नाम पर सब्जी, किराना सहित आवश्यक सामग्री के वाहनों को रोक ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। ट्रक मालिकों से भी गलत तरीके से बात की जा रही है। इस बात की शिकायत एसपी गौरव तिवारी को रतलाम ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर एसोसिएशन एवं अन्य एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंप कर की है।
ज्ञापन में बताया कि रतलाम नगर में नो एंट्री के नाम पर महू रोड फव्वारा चौराहे पर ट्राफिक सूबेदार द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही कर 5000 रुपए का चालान काटने की बात करते सब्जी, किराना सामग्री व आवश्यक सामग्री की गाड़ियां रोककर बेवजह परेशान किया जा रहा है। गाड़ीयां रोककर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को 3 घंटे परेशान करना, हर जगह ट्रांसपोर्ट ट्रक मालिकों के साथ गलत तरीके से बात करना ट्रैफिक सूबेदार द्वारा किया जा रहा है। एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप छिपानी ने बताया एसपी को मिलकर समस्यासे अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंप शिकायत की है। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीमाल, ओम प्रकाश चितरोडे, अशोक कटारिया, भारत अरोड़ा, गौतम जैन, तारीक अनवर, रितेश छिपानी, शहजाद भाई, तेजकुमार गर्वित, धन्नालाल जैन, शैतान सिंह, कमलेश मोटी, मुकेश जैन आदि मौजूद रहे।