रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को रतलाम में 48 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अचानक से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मच गया है।
नए साल के पहले माह से कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है। गांव से लेकर शहर के लोग संक्रमित होते जा रहे है। पॉजिटिव आये लोगों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है। लगातार मरीजो की संख्या बढ़ने पर जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है लेकिन आमजन से लेकर नेता लापरवाह बने हुए हैं। शनिवार सुबह रतलाम की बाहरी सीमा से होकर निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के स्वागत के दौरान भी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कोरोना नियमों को दरकिनार कर दिया।
लगातार बढ़ रहा संक्रमण
गुरुवार को जहां 12 मामले सामने आए थे, वही शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का आकंडा 24 था। तीसरे दिन यानी शनिवार को यह आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है। जिले में 56 एक्टिव मरीज थे, शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है।