रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सात दिन पूर्व ग्राम बरखेड़ा में रात में घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी प्रेमी गिरफ्तार हो गया। सनसनी खेज का खुलासा करते हुए आरोपी ने कबूला कि महिला द्वारा शादी से इंकार पर उसने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी अनवर पिता कमलुद्दीन मंसूरी निवासी बरखेड़ाकला को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 7 जनवरी 2022 की रात करीब 12 बजे बरखेड़ा निवासी 35 वर्षीय कनीजा बी पति खाजू मंसूरी घर में सो रही थी। इस दौरान आरोपी अनवर मंसूरी सीढिय़ों के रास्ते कनीजा बी के कमरे तक पहुंचा था और उसने धारदार हथियार सतूर (बका) से कनीजा के सीर, गर्दन सहित दोनों हाथों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया था। गंभीर घायल कनीजा के बयान और पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अनवर को कनीजा ने शादी से इंकार कर दिया था, इससे आक्रोशित होकर उसके द्वारा रक्तरंजित वारदात को अंजाम दिया। जुर्म कबूल करने के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे कनीजा बी से प्यार हो गया था और उसके बिना नहीं रह सकता था, इसलिए उसने आवेश में आकर जान से मारने की नियत से हमला कर सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया था।