रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मकर सक्रांति के पावन अवसर पर बोहरा समाज के धर्म गुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफ्फद्दल सैफुद्दीन (T.U.S) के निर्देश अनुसार ईश प्रेम बस्ती में अनाज एवं फल वितरण किया गया।
बोहरा समाज आमिल साहब शेख अब्बास भाई गोधरा वाला के नेतृत्व में समाज पीआरओ कमेटी द्वारा शुक्रवार को ईश प्रेम बस्ती में जाकर अनाज व फल वितरण कर सेवा कार्य किया। इस दौरान सेकेट्री खोजेम भाई टीन वाला, पीआरओ कमेटी सेकेट्री अली असगर रावटी वाला, प्रवक्ता सलीम भाई आरिफ, ताहेर नजमी, सिराज हांडा, मुस्तफा भाई स्टेशन वाला, होजेफा भाई स्टेशन वाला, मुस्तफा भाई महू वाला, जकीउद्द्दीन भाई पटवा, अजीज भाई कागड़ी आदि उपस्थित थे।