रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना स्थित मुख्यमार्ग पर शासकीय बालक हायरसेकंडरी स्कूल के समीप शनिवार को एक दिल दहलाने वाले हादसे में 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बाइक सवार महिला को कार रौंदती हुई निकल गई, मौके पर मंजर देखने वालों की चीखें निकल गई। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दोपहिया वाहन सवार योगेश चौहान निवासी रतलाम ने बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे 38 वर्षीय बहन मनीषा पति दिनेश परिहार निवासी सैलाना को लेकर रतलाम जा रहा था। शासकीय बालक हायरसेकंडरी स्कूल के समीप पीछे से एक तेज रफ्तार की सफेद रंग की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मोटरसाइकिल के पीछे बैठी बहन मनीषा पति दिनेश परिहार गिरी और कार उसे रौंदते हुए ऊपर से गुजर गई। हादसे में योगेश सड़क के दूसरी तरफ जाकर गिरने के बाद चोटिल हुए। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ लगने के बाद वह गंभीर हालत में मनीषा परिहार को शासकीय अस्पताल ले गए, जहां पर उन्हें उपचार के कुछ समय बाद मृत घोषित कर दिया। सैलाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना को अंजाम देकर भागे कार चालक की तलाश शुरू कर दी।