रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया मुख्य अतिथि बतौर मौजूद थे। प्रभारी मंत्री भदौरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर बेहतर कानून व्यवस्था के लिए स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला को प्रभारी मंत्री भदौरिया ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा आरआई रामखिलावन सहित जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी भी पुरस्कृत हुए। प्रभारी मंत्री भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, प्रधान न्यायाधीश राजेश गुप्ता, कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर तथा डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया।
PC : बेहतर कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी मंत्री भदौरिया टीआई पाटनवाला को पुरस्कृत करते हुए।