20.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

ज्ञापन : हिन्दू जागरण मंच ने की मस्जिदो के लाऊड स्पीकरों पर रोक लगाने की मांग

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो के सघन आबादी में स्थित मसजिदों में अवैधानिक रूप से बिना अनुमति के लाउडस्पीकर लगाकर की जा रही अजान से उत्पन्न पब्लिक न्यूसेंस व ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इससे जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस ध्वनि प्रदूषण को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाए। यह मांग हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत ने रतलाम जिले के माणकचौक , दोबत्ती , दीनदयालनगर , औद्योगिक्षक क्षेत्र , सालाखेड़ी पुलिस चौकी , हाट की चौकी पुलिस चौकी , शिवगढ़ , बाजना , नामली , बांगरोद , सरवन , बिलपांक , सैलाना सहित लगभग सभी थाने व चौकियों पर दिए ज्ञापन के माध्यम से की। उक्त ज्ञापन में बताया गया कि रहवासी क्षेत्रों में जहां सभी आयु वर्ग के लोग निवास करते हैं, वे सब मस्जिदों से आने वाली अजान की तीव्र ध्वनि से पीड़ित हैं। अधिकांश मसजिदों में प्रतिदिन मानक ध्वनि नियमों से ज्यादा का ध्वनि प्रदूषण होता है। जिस कारण स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ता है। उच्च न्यायालय के आदेश में ध्वनि प्रदूषण से जीवन की हानि को जोड़ा गया है। अनुच्छेद 51 ए (G) के मौलिक कर्तव्यों में पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी स्पष्ट करता है। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सऊदी अरेबिया में 94 हजार मसजिदें हैं जो अधिकांश रहवासी क्षेत्र में हैं। वहां के इस्लामिकों के मंत्रालय ने लाउडस्पीकर पर रोक लगा दी है। मामला पर्यावरण व स्वास्थ्य संबंधित है, इसका किसी धर्म विशेष से कोई ताल्लुकात नहीं है। ज्ञापन सौंपते समय मंच के जिलाध्यक्ष राजेश कटारिया, सिद्धार्थ पंड्या, कुलदीप माहेश्वरी, आशीष सोनी, प्रद्युम्न शर्मा सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network