रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बदमाशों ने बीती रात करमदी रोड पर फिल्मी स्टाइल में सराफा व्यापारी की कार ओवरटैक कर सरेराह 9 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने सराफा व्यापारी की कार को ओवरटैक करने के साथ ही बैसबॉल से कांच फोड़कर दहशत बैठाई फिर बंदूक दिखाकर 9 लाख रुपए से भरा बैग छिनकर भाग गए। माणकचौक पुलिस थाने पर सराफा व्यापारी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।
फरियादी सराफा व्यापारी प्रियेश शर्मा आभूषण बनाने और बेचने का काम करता है। फरियादी शर्मा सोमवार दोपहर आभूषण बेचने के लिए कार से ड्राइवर के साथ धार गया था। धार सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यवसाइयों से आभूषण विक्रय के रुपए लेकर वह रात करीब 11.30 बजे वापस लौट रहा था। प्रियेश शर्मा की कार के पीछे लगे बदमाशों की कार ने करमदी रोड पर ओवरटैक किया। ओवरटैक करने के बाद नकाबपोश बदमाशों ने उतरते ही ड्राइवर और सराफा व्यापारी शर्मा को दहशत बैठाने के लिए पहले उनकी कार के कांच फोड़े। सरेराह बदमाशों ने प्रियेश शर्मा से रुपए का बैग मांगा और उसे लेकर फरार हो गए। लूट का शिकार हुए प्रियेश शर्मा ने परिजन को घटना की जानकारी देकर माणकचौक थाने पहुंचे। माणकचौक थाने पर बदमाशों की कार के अलावा घटना की जानकारी देकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए करमदी रोड पर सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।