रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
फोरलेन स्थित ग्राम जमुनिया फंटे के करीब असन्तुलित कार डिवाइडर पर चढ़ने से पलटी खा गई। हादसे में कार में सवार नवविवाहित दंपति सहित 2 बुआ की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि कार चालक बेटे की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
बिलपांक थाने के एसआई महेश शुक्ला ने बताया कार क्रमांक MP – 39 C – 0957 से सोमवार सुबह करीब 10 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में कार चालक रविराज पिता मनोहर सिंह (30) सहित उसकी नवविवाहिता पत्नी रेणूकुंवर पति रविराज सिंह (27) निवासी जोबनेर, मुरलीपुरा (जिला जयपुर) की मौत हो गई। हादसे में रविराज की माँ विनोदकुंवर पति मनोहरसिंह (55) गंभीर घायल हुई। दुर्घटना में मृतक रविराज की बुआ भंवरकुंवर पति सज्जनसिंह शेखावत (48) निवासी कुरानिया (राजस्थान) एवं रेणूकुँवर पति राजवीर सिंह शेखावत (45) निवासी जोतपाड़ा (राजस्थान) की भी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कार सवार दुर्घटना की सूचना पर धार से जिला अस्पताल पहुंचे परिजन काफी व्याकुल और परेशान थे। पुलिस ने मोबाईल के माध्यम से फोटो दिखाकर शवों कराने के अलावा शवों को दिखाकर शिनाख्ती कर्रवाई। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार कर शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।