रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम प्रेस क्लब भवन के प्रथम तल पर नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण समारोह के 4 मार्च को होगा। मुख्य अतिथि रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी करेंगे। समारोह में विशेष अतिथि जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और आलोट विधायक मनोज चावला होंगे। समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी भी मौजूद रहेंगे। समारोह का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से होगा जिसमें अतिथियों द्वारा प्रेस क्लब भवन पर नव निर्मित द्वितीय तल का लोकार्पण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रतलाम प्रेस क्लब भवन संपूर्ण संभाग में सबसे उत्कृष्ट भवन है। इसके नए तल में कॉंफ्रेस हॉल, पत्रकारों से मुलाकात के लिए आम जनों को भी सर्वसुविधायुक्त स्थान मिलेगा।