रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शहर का मौसम बुधवार रात करीब 8 बजे एकाएक बदल गया है । शाम से बादल छा रहे थे और बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं के बीच तेज ओलावृष्टि हो गई । इस दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गुल होने से अँधेरा भी पसर गया। शिक्षा विभाग के पास एक डीपी में आग लगने की घटना भी सामने आई। वहीं समीपस्थ ग्राम धामनोद में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान मुताबिक बुधवार शाम से रतलाम सहित संपूर्ण जिले में बादल रहने और बूंदाबांदी के आसार जताए थे। मालूम हो की जिले में अक्टूबर महीने में मानसून की विदाई हुई थी।
एकाएक हुई बारिश के बाद मौसम विभाग का रिकॉर्ड देखा जाए तो इससे पहले वर्ष- 2019 में जिले में साल के 11 महीने बारिश हुई थी । इस साल कुल सर्वाधिक बारिश 69 इंच हुई थी जोकि 13 साल का रिकॉर्ड टूटा था। बुधवार को ओले के साथ हुई बारिश ने मौसम में अचानक ठंडक घोल दी। रात के तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने वन्देमातरम् न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि पश्चमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव के साथ बिजली और बारिश देखी जा रही है।