रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
दिलीपनगर क्षेत्र में बीती रात एक युवक पर आरोपियों ने रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब युवक बीड़ी खरीदने गया था। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्टेशन रोड पुलिस थाना अंतर्गत घटना सोमवार रात 12.15 बजे दिलीपनगर स्थित महाकाल मेडिकल दुकान के सामने की है। घायल दिलीपनगर क्षेत्र का रहवासी 32 वर्षीय हिम्मत सिंह उर्फ बंटी है। हिम्मत सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी भरत पिता सत्यनारायण नायक, छोटू उर्फ़ समीर पिता फिरोज, लखन पिता राजेश जायसवाल एवं राहुल पिता बाबूलाल भाभर सभी निवासी बजरंगनगर के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 307, 294 एवं 506 में प्रकरण पंजीबद्ध किया। घायल हिम्मत सिंह जिला अस्पताल में उपचाररत है। स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला के अनुसार मामले में सभी आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।