रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के आनंद कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक घर में महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। लहूलुहान हालत में परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद घटनास्थल क्षेत्र आनंद कॉलोनी सहित जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई है। ऐहतियात बतौर दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
मृतिका शाहीन के भाई अनवर शैरानी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11.45 पर आनंद कॉलोनी स्थित घर में उक्त वारदात हुई। मूलत: मनावर (जिला धार) निवासी शाहीन पति अकील खान (45) रतलाम स्थित सुदामानगर निवासी बड़ी बहन की पुत्री के निकाह में आई हुई थी। सुदामानगर में निकाह होने के बाद शाहीन खान आनंदकॉलोनी निवासी सगी बहन शाहिस्ता के घर पर ठहरी थी। शाहीन के पति अकील खान मनावर (जिला धार) में शासकीय स्कूल में शिक्षक हैं। सुबह आनंद कॉलोनी स्थित शाहिस्ता के घर पर शाहीन खान बैठी हुई थी तभी उसके सिर में गोली लगी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते उक्त वारदात हुई है। परिजन ने नावेद नामक व्यक्ति पर शंका जाहिर की है। परिजन ने पुलिस को बताया कि वारदात के बाद से नावेद का फोन बंद आ रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिला अस्पताल में सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।