रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा है। जैसै-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार जोर पकडऩे लगा है। गली, मोहल्लों में दिनभर चुनावी गीत के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है। रतलाम शहर के वार्ड-29 में भाजपा के परमानंद योगी व कांग्रेस की महिला प्रत्याशी सहर अकील के बीच कड़ी टक्कर है।
भाजपा के प्रत्याशी परमानंद योगी “पंडितजी” के नाम से भी जाने जाते है। आमजनता के बीच में “पंडितजी” शुरू से ही अपनी पैठ जमाए हुए हैं। इसका फायदा यह मिला की भाजपा से इन्हें उम्मीदवार बनाया । चुनाव में अभी समय है इसके पहले ही क्षेत्र के रहवासी वार्ड की समस्याओं के निदान के लिए इनके पास पहुंच रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी परमानंद योगी का कहना है उनकी पहली प्राथमिकता में वार्ड का विकास व वार्ड से जुड़ी आमजन की हर छोटी से बड़ी समस्याओं का निदान करना है। वार्ड में जो अनडेव्लप कॉलोनियां है उन्हें डेव्लप कराना है। कच्चे मकान में रहने वाले क्षेत्रवासियों को शासन से पट्टे दिलाना उनकी प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है। वार्ड- 29 बहुत बड़ा क्षेत्र है। इस वार्ड की जनसंख्या 5 हजार 729 है। ऐसे में कार्य की चुनौती को लेकर उनका कहना था कि वार्डवासियों से सीधे संपर्क में रहूँगा, ताकि समस्या का तुरंत निदान किया जा सके और रहवासियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़े। “पंडितजी” का कहना था कि वार्ड के अंदर जितने भी उद्यान हैं उनकी सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवॉल बनाकर सुसज्जित कराया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों का आशीर्वाद और प्रेम लगातार मिल रहा है।