रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
शहर विधायक चेतन्य काश्यप की सोमवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। सूत्रों की माने तो विधायक काश्यप को माइनर अटैक आया है।
आपको बता दे की सोमवार को शहर विधायक काश्यप ने विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। जानकारी के अनुसार विधायक काश्यप को शाम को अचानक बैचेनी हुई। जिसके बाद उन्हें तत्काल वेदव्यास कॉलोनी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में जांच उपरांत रिपोर्ट में हार्ट सम्बंधी समस्या बताई गई है। फिलहाल विधायक काश्यप का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक एहतियात बतौर उन्हें इंदौर या मुम्बई रैफर किया जा रहा है।