रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सिंधू नगर विरयाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चालिया महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के तहत सिंधी समाज की प्रसिद्ध साई शेरावाले जी शहर में आ रही हैं। मीडिया प्रभारी कविता मुकेश ने बताया की सोमवार 1 अगस्त को सुबह 10 बजे साई जी की उपस्थिति में झूलेलाल मंदिर में बहराणा किया जाएगा। चालिया के दौरान साई 40 शहरों में जाते हैं। बहराणा की सेवा समाजसेवी कमलेश द्वारा की जाएगी ।
आयोजन समिति मूलवानी संयोजक विनोद करमचंदानी , झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, राजू परयानी, डिम्पल भाग्यवानी, दीपा धनवानी आदि ने समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।