रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जैन धर्म में पर्वों का राजा कहे जाने वाले पर्वाधिराज पर्व पर्युषण का आरंभ हो चुका है। रतलाम के मेहता जी का वास-थावरिया बाजार स्थित श्री कबीर साहब मंदिर पर श्री सुमतिनाथ जैन मित्र मंडल द्वारा इस साल भव्य आयोजन किये जा रहे है। नो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत दिनांक 24 अगस्त बुधवार से हो चुकी है, जो की 1 सितम्बर गुरुवार तक किये जाएंगे। कार्यक्रम कबीर साहब का उपाश्रय में संचालित हो रहे है। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्तर तक आकर्षक पुरुस्कार व लक्की ड्रॉ भी रखे गए। रविवार को भगवान महावीर के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन प्रातः से शुरू होगा, जिसका देर रात कार्यक्रमों के माध्यम से समापन किया जाएगा।
मंडल के जय कोठारी ने बताया की उपाश्रय में प्रतिदिन शाम को पूज्य साध्वी श्री राजरतना श्री जी की निश्रा मे प्रतिक्रम सामयिक धार्मिक गतिविधि का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री सुमतिनाथ जैन मित्र मंडल के नमन नवलक्खा, संजय तातेड़, अर्पित कोठारी, राहुल पारलेचा, अभिषेक ओस्तवाल, हेमंत गादिया, श्रेयांश सुराणा, हितेश बरमेचा आदि सदस्यों ने समाजजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।