20.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

पर्वाधिराज पर्व पर्यूषण : श्री सुमतिनाथ जैन मित्र मंडल द्वारा नो दिवसीय कार्यक्रम, मंदिर पर हुई आकर्षक साज-सज्जा

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जैन धर्म में पर्वों का राजा कहे जाने वाले पर्वाधिराज पर्व पर्युषण का आरंभ हो चुका है। रतलाम के मेहता जी का वास-थावरिया बाजार स्थित श्री कबीर साहब मंदिर पर श्री सुमतिनाथ जैन मित्र मंडल द्वारा इस साल भव्य आयोजन किये जा रहे है। नो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत दिनांक 24 अगस्त बुधवार से हो चुकी है, जो की 1 सितम्बर गुरुवार तक किये जाएंगे। कार्यक्रम कबीर साहब का उपाश्रय में संचालित हो रहे है। इसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्तर तक आकर्षक पुरुस्कार व लक्की ड्रॉ भी रखे गए। रविवार को भगवान महावीर के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन प्रातः से शुरू होगा, जिसका देर रात कार्यक्रमों के माध्यम से समापन किया जाएगा।

IMG 20220827 010937
प्रतिभागी को पुरस्कृत करते मण्डल सदस्य


मंडल के जय कोठारी ने बताया की उपाश्रय में प्रतिदिन शाम को पूज्य साध्वी श्री राजरतना श्री जी की निश्रा मे प्रतिक्रम सामयिक धार्मिक गतिविधि का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री सुमतिनाथ जैन मित्र मंडल के नमन नवलक्खा, संजय तातेड़, अर्पित कोठारी, राहुल पारलेचा, अभिषेक ओस्तवाल, हेमंत गादिया, श्रेयांश सुराणा, हितेश बरमेचा आदि सदस्यों ने समाजजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

देखे वीडियो
IMG 20220827 WA0056
ऐसी रहेगी कार्यक्रम की रूपरेखा
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network