रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
मध्य्प्रदेश के करीब 18 जिलों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सोमवार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में उतर रहे हैं। जिले के सैलाना नगर परिषद चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे। चुनावी सभाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री उज्जैन में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना के साथ करेंगे। दोपहर करीब 3 बजे तक सैलाना में चुनावी सभा सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद निजी हेलिकॉप्टर से झाबुआ जिले के पेटलावद पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान आज रतलाम और झाबुआ जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शिवराज दोपहर 1:30 बजे रतलाम पहुंचेंगे। सैलाना के सदर बाज़ार में चुनाव सभा में मुख्यमंत्री परिषद के लिए 15 वार्डों में उतरे भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगेंगे। इसके बाद स्थानीय अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दोपहर 3 बजे झाबुआ के लिए रवाना होंगे।
फाइल फोटो।