रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश सेल्स एवं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की 5 सूत्रीय लम्बित मांगों को लेकर प्रदेश भर से आए रिप्रजेंटेटिव ने श्रमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन श्रम मंत्री के नाम श्रमायुक्त वीरेन्द्र सिंह रावत को सौपा।
प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया कि दवा कंपनियों द्वारा लागतार श्रम कानूनों का उल्लंघन कर दवा प्रतिनिधियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हमारी 5 सूत्रीय मांग जिनमें प्रमुख न्यूनतम वेतन 26000, सेल्स प्रोमोशन एक्ट के तहत नियुक्ति पत्र, काम के 8 घण्टे तय करने, इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट एक्ट की धारा 2s को अमेंट करने हेतु 5 जीवनरक्षक दवाओँ पर GST हटाने की मांग का ज्ञापन सौपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह तोमर, महासचिव शैलेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।