रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नवरात्री मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और दुकान आवंटन में गड़बडिय़ों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। यह सवाल विपक्ष नहीं बल्कि सत्ताधारी भाजपा पार्षद ने उठाकर सभी को चौंका दिया। नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के नाम सौंपी लिखित शिकायत में पार्षद रत्नदीप सिंह राठौर (शक्ति सिंह) ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा पार्षद रत्नदीप सिंह ने लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि श्री कालिका माता नवरात्रि मेले में दुकानों के आवंटन के अतिरिक्त नक्शे में प्रदर्शित स्थान में हेरफेर करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगांठ से मंदिर परिसर की भूमि पर आवंटित जमीन के मुकाबले बाघेला ज्यूस एवं फूडजोन संचालक मनमानी करते हुए पांच गुना ज्यादा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। बाघेला ज्यूस एवं फूडजोन को करीब 800 फीट जमीन दुकान संचालन के लिए आवंटित है। उसकी दुकान के पास नक्शे में भूमि को खाली दशाया गया है, जबकि मौके पर बाघेला ज्यूस एवं फूडजोन संचालक अवैध रूप से झूले संचालित कर रहा है। पार्षद राठौर ने राजस्व विभाग की निरंतर चल रही सांठगांठ के खिलाफ जांच उपरांत दोषी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा मेले में फुटपात पर छोटी-छोटी दुकान लगाने वालों से राशि नहीं वसूलने की मांग पर त्वरित निर्णय करने को उचित कदम बताया।