रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम जड़वासा में नियम विपरित घर की तलाशी लेने और संगठन के खिलाफ टिप्पणी करने के गंभीर आरोपों से घिरे आबकारी उपनिरीक्षक चेतन वैद के खिलाफ 3 सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई है। आबकारी विभाग के नुमाइंदों की बनाई जांच टीम से सवाल यह है कि क्या मामले की निष्पक्ष जांच हो सकेगी? सहायक आबकारी आयुक्त निर्जला श्रीवास्तव ने दो सहायक जिला आबकारी अधिकारी (एडीओ) एवं एक महिला एसआई (आबकारी उपनिरीक्षक) को जांच में शामिल किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व हिंदू जागरण मंंच उपाध्यक्ष सूरज चौहान के ग्राम जड़वासा स्थित निवास पर एसआई वैद ने शराब की छानबीन के लिए तलाशी ली थी। एसआई वैद सहित टीम पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने नियमों के विपरित तलाशी लेकर परिवार की महिलाओं और आस-पड़ोसियों को डराया-धमकाया। तलाशी के बाद मौके पर पंचनामा भी तैयार नहीं किया था। इसके बाद एसआई वैद ने चौहान से मोबाइल फोन पर चर्चा के दौरान संगठन के हो तो तोप हो क्या, जा कर देना मेरी प्रधानमंत्री से शिकायत…, टिप्पणी कर हिंदू जागरण मंच में आक्रोश पनपा दिया था। दिलबहार चौराहा स्थित आबकारी कंट्रोल रूम पर हिंदू जागरण मंच के विरोध प्रदर्शन के बाद सहायक आबकारी आयुक्त श्रीवास्तव ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत करने की कोशिश की।
क्या कहती हैं जिम्मेदार
एसआई वैद पर लगे आरोपों के बाद 3 सदस्यीय टीम से बिंदुबार जांच करवाई जा रही है। टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरसी बारोड़, एमएल मांडरे और एसआई (सब इंस्पेक्टर) वंदना अग्रवाल को शामिल किया है। जांच टीम ग्राम जड़वासा भी जाएगी और अंतिम रिपोर्ट तैयार कर समय-सीमा में प्रस्तुत करेगी। – निर्जला श्रीवास्तव, सहायक आबकारी आयुक्त-रतलाम