25.2 C
Ratlām
Thursday, December 26, 2024

सामाजिक सदभाव ऐसा भी : 13 साल बाद रतलाम में निकला मुस्लिम क्षेत्रों से RSS का पथ संचलन, मुस्लिम समाज ने किया जगह-जगह स्वागत

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन 13 साल बाद मुस्लिम बहुल क्षेत्र से निकाला गया। इससे पहले आरएसएस का पथ संचलन वर्ष 2009 में निकाला गया था, जो कि गीता मंदिर से शुरू हुआ था। उस दौरान संचलन मोचीपुरा से निकाला गया था। आरएसएस ने स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन निकालने की विशेष रूपरेखा तैयार की। नगर में 4 भागों के अंतर्गत 41 बस्तियां है। इन बस्तियों से अलग – अलग संचलन निकाला गया। कुल 5 हजार से अधिक स्वयंसेवक 41 बस्तियों में से संचलन में कदम ताल करते हुए निकले।

देखे वीडियो

शहर की थावरिया बाजार और आजद बस्ती का पथसंचलन पर सबका ध्यान केंद्रित रहा। आज़ाद बस्ती का संचलन हाकिमवाड़ा से शुरू हुआ जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र काजीपुरा, शैरानीपुरा होते हुए गुजरा। इसी तरह थावरिया बाजार बस्ती का पथ संचलन भी निकाला गया, जो मोचीपुरा से निकला। संचलन में सामाजिक सद्भाव देखने को मिला। जिसमें मुस्लिम समाज ने अपने क्षेत्र से निकले संचलन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। हालांकि ये क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से शहर में अतिसंवेदनशील माने जाते है।

प्रशासन रहा हाई अलर्ट पर
अलग-अलग निकले संचलन में पुलिस प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। एसपी अभिषेक तिवारी पूरे कार्यक्रम पर नजर बनाये हुए थे। सीएसपी हेमन्त चौहान व थाना स्टेशन रोड प्रभारी किशोर पाटनवाला के साथ ही 3 थानों की पुलिस मुस्तैद रही। पुलिस ने ड्रोन से निगरानी रखने के साथ ही हर पॉइंट पर जवानों को तैनात किया था। स्वयंसेवक भी अनुशासन व गरिमापूर्ण तरीके से कदमताल करते हुए तय रूट से निकले।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network