17.9 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

दीप मिलन समारोह : कुपोषण मुक्त कर रतलाम को देश में रोल मॉडल बनाएंगे – विधायक काश्यप

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
प्रदेश और देश ही नहीं दुनिया के लिए कुपोषण आज एक बड़ा मुद्दा है। रतलाम में तीन साल पहले जब कुपोषण मुक्त अभियान शुरू किया था, उस समय 2700 बच्चे कुपोषित थे, जिनमे से 1400 बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके है। अब शेष 1300 बच्चो को आगामी छह माह में कुपोषण से मुक्त कर रतलाम को देश में रोल मॉडल बनाएंगे। नो वर्षो के विधायक कार्यकाल में शहर के चौतरफा विकास का आधार तैयार हुआ है। जैसे-जैसे योजनाएं मूर्त रूप लेगी, रतलाम मालवा-निमाड़ का सर्वश्रेष्ठ नगर बनेगा। रतलाम को इंदौर जैसा बनाने की बात होती है, लेकिन मेरा विश्वास है कि रतलाम, इंदौर से भी आगे जाएगा।

IMG 20221021 WA0417

यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों, प्रबुद्धजनों और विभिन्न समाजजनों के दीप मिलन समारोह में कही। उन्होने शहर विकास की परिकल्पना की जानकारी देते हुए कहा कि साड़ी कॉम्प्लेक्स की योजना बन चुकी है। लहसुन-प्याज मंडी को शहर से बाहर मथुरी के समीप ले जाया जाएगा और इसके स्थान पर बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। 22 किमी सिटी रिंग रोड से नया मंडी स्थल जुडे़गा। आगामी छह माह में शहर की हर सड़क का गड्ढा भरा जाएगा। सेजावता फंटे से जावरा रोड और करमदी रोड सिटी फोरलेन को स्वीकृत मिल गई है। इससे शहर से जुड़ा प्रत्येक बाहरी मार्ग फोरलेन में तब्दील हो जाएगा। शहर को झुग्गी मुक्त बनाने का संकल्प भी तेजी से पूरा हो रहा है। 450 परिवारों को चेतन्य काश्यप फाउंडेशन से मार्जिन मनी के रूप में 45 लाख जमा कर आवास दिलाया गया है। अन्य आवासहीनों के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास बन रहे है। ट्रांसपोर्ट नगर का काम शुरू हो चुका है। अल्कोहल प्लांट की भूमि पर 26 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है। नमकीन कलस्टर में 15 यूनिट चालू हो चुकी हैं। दिसंबर में गोल्ड कॉम्प्लेक्स का काम भी शुरू होगा। 8 लेन एक्सप्रेस वर्ष 2024 दिसंबर में प्रारंभ होने वाला है। इसके समीप रतलाम में विशेष निवेश क्षेत्र विकसित होगा जिससे पूरे क्षेत्र की दशा और दिशा बदल जाएगी।

श्री काश्यप ने कहा कि गोल्ड कॉम्प्लेक्स रिडेंसिफिकेशन योजना में 300 बेड का जिला अस्पताल भवन और 800 सीट का एसी ऑडिटोरियम बनेगा। ऑफिसर्स कॉलोनी में अधिकारी-कर्मचारी के आवास बनेंगे। खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की योजना भी बन गई है। मेडिकल कॉलेज में एक माह में 750 बेड का अस्पताल शुरू होगा। अवैध और अविकसित कॉलोनियो के नियमितिकरण की प्रक्रिया चल रही है। शहर में जल व्यवस्था के लिए नर्मदा का पानी रतलाम लाने की योजना बनाई गई है।

रतलामवासी सौभाग्यशाली
समारोह में सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि रतलामवासी सौभाग्यशाली है कि उन्हे श्री काश्यप जैसे विधायक मिले है। केंद्र एवं प्रदेश शासन से योजनाएं स्वीकृत कराकर राशि कैसे लाना होती है, इसका श्री काश्यप को पूरा अनुभव है। उनके प्रयासों से रतलाम जल्द ही महानगर बनेगा। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि विधायक श्री काश्यप के नेतृत्व में रतलाम को बदलने की ओर अग्रसर है। श्री काश्यप एक चलती-फिरती पाठशाला है जिनसे रोज कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम को पद्मश्री डॉ लीला जोशी, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष एवं योग आयोग के उपाध्यक्ष भरत बैरागी, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक रजनीश गोयल ने भी संबोधित किया। आरंभ में स्वागत भाषण वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल ने दिया। संचालन जयवंत कोठारी ने किया। आभार सिद्धार्थ काश्यप ने माना।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network