रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब आज रात रतलाम आ रहे हैं। रतलाम से विशेष सैलून से आप सूरत जाएंगे। इसके पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 के पास बने माल गोदाम परिसर में समाजजनों के दीदार के लिए विशेष तैयारियां की गई है। धर्म गुरु के लिए माल गोदाम परिसर में एक मंच बनाया जा रहा है। 200 फीट का रैंप भी तैयार किया जा रहा है। इस रैंप पर चल कर आका मौला समाजजनों को दर्शन देंगे।
अपने धर्म गुरु के रतलाम आगमन को लेकर समाजजनों में काफी खुशी व उत्साह है। धर्म गुरु पिछले 10 दिनों से राजस्थान के दौरे पर थे। शनिवार को आप राजस्थान के उदयपुर के बावड़ी से मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर, जावरा होते हुए रात करीब 8.30 बजे रतलाम पहुंचेंगे। आका मौला के आमगन को लेकर बुरहानी गार्ड, शबाब कमेटी, तोलोबा कमेटी के साथ ही समाज की चारों जमात तैयारियों में जुटी हुई है। समाजजनों ने माल गोदाम के परिसर का नक्शा ही बदल कर रख दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि समाजजनों द्वारा पूरे परिसर की साफ सफाई स्वयं द्वारा की गई।
समाज प्रवक्ता सलीम आरिफ व जाइंट सेकेट्ररी मुस्तफा रुनीजावाला ने बताया कि समाजजनों की इंट्री शहर के फ्रींगज वाली रोड से होगी। समाजजन प्लेटफार्म पर नहीं जाएंगे। महिला, पुरुषों और वृद्धजनों के बैठने की अलग अलग व्यवस्था की गई है।
एक साल पहले आए थे रतलाम
धर्म गुरु इसके पहले 9 नवंबर 2021 को रतलाम आए थे। उस समय भी वह ट्रेन से जाने के दौरान माल गोदाम परिसर में 10 से 15 मिनट रूक कर समाजजनों को दर्शन दिए थे। रतलाम के समाजजनों के आग्रह को देखते हुए आका मौला रतलाम आ रहे हैं। रात में 10 से 15 मिनट तक आप समाजजनों के बीच रहेंगे। रात 10.45 बजे होलिडे एक्सप्रेस से आप सूरत के लिए विशेष सैलून से रवाना होंगे।