रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ संस्था के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से नाहरपुरा होते हुए शहीद चौक पर पहुंची। यहां राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाई। नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता मरमट, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. नीरज आर्य, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मुकेश इवने ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. एसएस मौर्य, डॉ. एमएल बड़गोत्या, डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. गोपाल सिंह खराड़ी एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से रतन चौहान उपस्थित रहे। रैली के दौरान स्वयंसेवक महेश चौहान, राजकुमार प्रजापत, यश सोलंकी आदि ने मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारों का उद्घोष किया। रैली में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।