रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र के मार्गदर्शन में एक नवाचार शुरू किया है। महाविद्यालय में एनएसएस शीत ऋतु अभियान चलाकर महाविद्यालय में एनएसएस हेल्पबॉक्स (NSS Helpbox ) बनाकर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से घर से उपयोग नहीं आ रहे गर्म कपड़े लाने को प्रेरित किया गया।
अभियान के प्रथम चरण में एकत्रित हुए कपड़ों को गुरुवार को प्रातः रेलवे स्टेशन जाकर एनएसएस स्वयंसेवक यश सोलंकी, महेश चौहान, राजकुमार प्रजापत ने लगभग 50 गर्म कपड़े जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदान किए। इस दौरान रासेयो के रतलाम जिला संयोजक डॉ. एसएस मौर्य तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललिता मरमट, प्रो. मुकेश इवने, प्रो. नीरज आर्य उपस्थित रहे। जिला संयोजक मौर्य ने बताया कि रासेयो का यह अभियान अभी जारी है। दूसरे चरण के लिए महाविद्यालय के स्टाफ रूम में हेल्पबॉक्स रखा गया है।