रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ है। सोमवार सुबह परिजनों के साथ पीडि़ता एसपी कार्यालय पहुंची, युवती ने एसपी अभिषेक तिवारी को शिकायत के बाद आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने की व्यथा सुनाई। मामले की गंभीरता पर युवती के बयान और स्वास्थ परीक्षण के आधार पर आरोपी जयस नेता डोडियार के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय पीडि़ता ने आरोपी जयस नेता कमलेश्वर पिता ऊंकार डोडियार निवासी ग्राम लुणी राधाकुआ (थाना सरवन) के खिलाफ एसपी तिवारी को लिखित शिकायत की थी। युवती ने बताया कि आरोपी जयस नेता डोडियार ने करीब चार वर्ष तक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद आरोपी डोडियार ने दूसरे जगह शादी करने की तैयारी शुरू कर दी। इस बात पर युवती ने जब आपत्ति ली तो उसके घर रिश्ता लेकर लडक़े वालों को पहुंचाया।
आरोपी डोडियार युवती से बोला कि तू तेरे परिवार का साथ दे तो मैं कोर्ट मैरिज कर लूंगा। पूर्व में भी आरोपी देर रात में नशा करके उसके घर आता था और उसके साथ शारीरिक दुष्कर्म करता रहा। आरोपी डोडियार ने युवती का फोटो वायरल कर उसे बदनाम भी किया। महिला पुलिस ने पूरे मामले में युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी जयस नेता कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (2) (ए), 469,506,294 एवं 500 में मुकदमा दर्ज किया।