रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों के लिए बड़ी खबर है कि अब उन्हें बदहाल मार्ग से उपजने वाली परेशानी से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के प्रयास से एक बार फिर रतलाम ग्रामीण विधानसभा में छह प्रमुख सड़कों की सौगात मिलने जा रही है। विधायक मकवाना ने उक्त समस्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने समस्या की गंभीरता पर निर्देश जारी किए। नतीजतन लोक निर्माण विभाग ने विधायक मकवाना द्वारा की गई मांग के अनुरूप सर्वे शुरू कर दिया।
विधायक मकवाना ने बताया कि 15 करोड़ की लागत से छह गांवों में 19.50 किमी सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग प्रमुखता से की गई थी। उनमें मुख्य रूप से ग्राम पलाश फंटे से ग्राम हिम्मतगढ़ तक 7 करोड़ की लागत से 8 किमी सड़क निर्माण, ग्राम खोखरा से ग्राम भेंसाडाबर तक 2 करोड़ की लागत से 3 किमी सड़क निर्माण, ग्राम गोपालपुरा से ग्राम नेपाल तक 2 करोड़ की लागत से 3 किमी सड़क निर्माण, ग्राम शिवपुर से ग्राम रामपुरिया तक 1.50 करोड़ की लागत से 2 किमी सड़क निर्माण, ग्राम धोलका फंटे से ग्राम बावड़ीखेड़ा तक 1 करोड़ की लागत से 1.50 किमी सड़क निर्माण और ग्राम सागोद से सांवलिया रूण्डी तक 1.50 करोड़ की लागत से 2 किमी सड़क निर्माण कार्य कराया जाना है।
सर्वे रिपोर्ट जल्द होगी तैयार फिर बजट पास
विधायक मकवाना ने बताया कि सर्वे कार्य जल्द कराने के लिए संबंधित विभाग से चर्चा की गई है। सर्वे पूर्ण होने के बाद बजट की स्वीकृति मिलेगी। विभाग को जल्द बजट प्राप्त करने का सीएम ने विधायक मकवाना को आश्वासन भी दिया है। बता दें कि विधायक मकवाना ने ग्रामीण क्षेत्र के उक्त 6 प्रमुख मार्गों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया था कि उनके द्वारा पत्र में उल्लेखित की गई सड़कों की स्वीकृति जल्द दी जाए, जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों के साथ किसानों की यात्रा उक्त मार्ग पर सुगम हो सके। विधायक के पत्र पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेने के बाद शासन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा सर्वे शुरू कर दिया है।