रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
परिवहन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के अवैध रूप से चल रहे ऑटो रिक्शा की चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। शहर में नियमों को ताक पर रख चलने वाले कई ऑटो मिल रहे है। बुधवार को की गई चेकिंग में फिर से 8 ऑटो रिक्शा बिना परमिट के जब्त किए।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय व आरटीओ दीपक मांझी ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई की। सैलाना बस स्टैण्ड चौराहे एवं दिलबहार चौराहे पर लगभग 2 घंटे तक चली जांच में बिना परमिट के 8 ऑटो रिक्शा जब्त किए। अन्य कमियां पाए जाने पर 2 ऑटो रिक्शा के चालान बनाकर 2500 रुपए के दंड वसूला गया। अधिकारियों ले मुताबिक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।