रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ रतलाम की सड़कों पर उतरे थे। निगम अधिकारियों को सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की हिदायत दी थी। निरीक्षण के पश्चात फॉलो अप देखने के लिए कलेक्टर बुधवार रात्रि 10:30 बजे शहर के मुख्य बाजारों में निगमायुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी को लेकर पहुंचे। साथ में नगर निगम का अमला भी मौजूद है।
मंगलवार को दिए गए निर्देश के बावजूद निगम के अमले द्वारा डालू मोदी बाजार बाजार में रखी गई गुमटी नहीं हटाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। शायर चबूतरा स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय की दीवार तथा कार्यालय के सामने रखी दुकान निर्देश अनुसार तोड़ दी गई। जिससे मार्ग चौड़ा हो गया है। रामगढ़ में पत्थर से ढके हुए चेंबर को हटाने के निर्देश दिए। त्रिपोलिया गेट पर रास्ते के बिजली के खंभे को हटाने के निर्देश दिए। नगर निगम को कर्मियों की संख्या बढ़ाने को कहा। अतिक्रमण हटाए जाने पर देखे गए मलबे को अन्यत्र पहुंचाने हेतु निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया सुगम यातायात हेतु पहले रास्ते के व्यवधान दूर किए जा रहे हैं उसके पश्चात सफाई के लिए वृहद अभियान चलाया जाएगा। त्रिपोलिया गेट के पास मौजूद पेड़ की कटाई छटाई के निर्देश दिए। कलेक्टर का भ्रमण समाचार लिखे जाने तक जारी है।
कलेक्टर द्वारा शायर चबूतरा से हरमाला रोड पर चलते हुए रास्ते में समस्त अतिक्रमण हटाने को कहा था। बुधवार को निगम अमले ने उक्त स्थान से लेकर हरमाला रोड होते संत रविदास चौराहे तक सड़कों के किनारे बना रखे ओटले, शेड तोड़े गए।