रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कुआझागर के सचिव चत्तरसिंह खराड़ी को निलंबित कर दिया है। जब समीक्षा बैठक हुई तो उसमें पाया कि सचिव द्वारा पूरे वर्ष के दौरान कोई भी कार्य नहीं किया।
ग्राम पंचायतों में सचिव अपनी मनमर्जी से कम लर रहे है। समय पर ग्राम पंचायतों में उपस्थित भी नहीं रहते है। इस कारण ग्राम विकास व ग्रामीणों के काम भी नहीं हो पाते है। इसी की बानगी सैलाना जनपद के ग्राम पंचायत कुआझागर के सचिव की है। साल भर तक कोई काम नहीं किया। जब जिला पंचायत सीईओ में समीक्षा बैठक ली तो पाया कि सचिव चत्तरसिंह खराड़ी के द्वारा पूरे वर्ष के दौरान कोई भी कार्य नहीं किया गया। 61 कार्य लंबित है जिनमें से एक का भी कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत भी प्रगति नगण्य है। समीक्षा बैठक में भी सचिव खराड़ी बगैर सक्षम अनुमति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा।
पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करने के कारण जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जाकर मुख्यालय जनपद पंचायत सैलाना किया जाता है।
जनपद सीईओ क्या मॉनिटरिंग कर रहे
उक्त ग्राम पंचायत सचिव जैसे जिले की ग्राम पंचायतों में भी कई ऐसे सचिव है जो कि ग्राम पंचायतों में बहुत कम जाते है। जनपदों में आकर बैठे रहते है। अगर एक साल तक सचिव ने काम नहीं किया तो जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देना लापरवाही दर्शाता है।