19.4 C
Ratlām
Friday, December 27, 2024

सिंधी समाज पंचायत चुनाव महासंग्राम : एक तरफ 59 तो दूसरी तरफ 88 वर्षीय बुजुर्ग अध्यक्ष की दौड़ में, 11 दिसंबर को होगा मतदान और अटकलों पर फैसला

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम के पूज्य सिंधी समाज पंचायत चुनाव अरसे बाद 11 दिसंबर को होने जा रहे हैं। अध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए होने जा रहे है चुनाव को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह है। सबसे बड़ा रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए है, इसमें एक दावेदार तो अपना नामांकन वापस ले चुके हैं, अब केवल मैदान में 59 वर्षीय आरके सतवानी तो इनके प्रतिद्वंदी 88 वर्षीय राजाराम मोतियानी है जो कि कालिका माता मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष होने के साथ ही जिला प्रशासन को हुई शिकायत के बाद सुर्खियों में है।

रतलाम शहर में सिंधी समाज के 5 हजार से अधिक लोग है। इनमें से करीब 3 हजार वोटर है। पूर्व में समाज की पंचायत में केवल मनोनयन करके ही पदाधिकारी चुन लिए जाते थे। लेकिन इस बार बकायदा चुनाव कराए जा रहे हैं। अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले आरके सतवानी की बात करेे तो यह रेलवे से रिटायर्ड राजधानी गार्ड है। समाज के लिए इनकी एक अलग सोच है। रेलवे की नौकरी के साथ आप लगातार समाजसेवा में अग्रणी रहे हैं। समाजसेवा की सोच को लेकर इन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। सतवानी ने अपने चुनावी विजन में साफ कहा है कि उनके द्वारा जो घोषणा पत्र में बाते कही गई है, अगर इन पर अमल नहीं कर पाया तो अगले वर्ष गुरुनानक जयंती से पहले एक बैठक बुलाकर अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सतवानी ने अपने घोषणा पत्र में समाज को आगे बढ़ाने, कमजोर तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, समाज के लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने के लिए 26 विजन तैयार किए है। वहीं दूसरी तरफ इनके प्रतिद्वंदी राजाराम मोतियानी है। जो कि वर्तमान में कालिका माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है। ट्रस्ट को लेकर विवाद भी चल रहा है। हालांकि समाज के वरिष्ठ भी है। ऐसे में समाजजनों में सवाल है कि इतनी उम्र होने के बाद वह दो दायित्वों का कैसे निवर्हन करेंगे? वंदेमातरम् न्यूज द्वारा उम्मीदवार मोतियानी से भी संपर्क किया, लेकिन वह चर्चा के लिए समय नहीं दे पाए।

सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होंगे चुनाव
पूज्य सिंधी समाज पंचायत चुनाव 11 दिसंबर को न्यू रोड स्थित पुष्पांजलि हॉल में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे। चुनाव के बाद ही मतों की गिनती की जाएगी। अध्यक्ष पद के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए मुरली आवतानी, उध्द्व दास आसवानी, नेवंद बहरवानी मैदान में है। सचिव हाशु कल्याणी निर्विरोध चुने गए है। सहसचिव पद के लिए मुकाबला सुरेश खत्री एवं रमेश चोयथानी के बीच है। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए सुमित कुकरेजा, चंदन मोतियानी व कमलेश दरवानी मैदान में है।

KK Sharma
KK Sharmahttp://www.vandematramnews.com
वर्ष - 2005 से निरंतर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 17 वर्ष में सहारा समय, अग्निबाण, सिंघम टाइम्स, नवभारत, राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार पत्र और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज में संपादक की भूमिका का दायित्व। वर्तमान में रतलाम प्रेस क्लब में कार्यकारिणी सदस्य। Contact : +91-98270 82998 Email : kkant7382@gmail.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network