रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन पोलो ग्राउंड स्थित खेल मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ी राकेश ठाकुर एवं एडवोकेट इंडिया प्लेयर राजेश सोनकर, अरिहंत कॉलेज के एडमिन आकाश खंडकर, सहायक प्राध्यापक प्रतीक गंधारे एवं खेल प्रशिक्षक अजय मालाकार रहे।
यह प्रतियोगिता श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक मैच श्री अरिहंत कॉलेज और एसएसआईटी कॉलेज के बीच खेला गया। अरिहंत कॉलेज विजय रहा। इस प्रतियोगिता में रतलाम जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता होगी। इस कार्यक्रम में नितेश सर, सोना नागर, संजीव, उपेंद्र, प्रभात एवं विक्रम सिंह, धीरज, निलेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरिहंत कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. विवेक शर्मा ने किया।