रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम रेलवे मंडल के जूनियर एवं सीनियर इंस्टिट्यूट के चुनाव निर्णायक दौर में पहुंच गए हैं। 13 जनवरी को होने वाले चुनाव अब रोचक हो गए हैं। नामांकन वापसी पश्चात मैदान में मजदूर संघ एवं यूनियन के प्रतिनिधि ही शेष हैं।सीनियर इंस्टिट्यूट के कोषाध्यक्ष पद हेतु मजदूर संघ से निष्काषित निर्दलीय उम्मीदवार के होने से त्रिकोणीय मुकाबले में संघ अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है।
वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने बताया कि रेलवे के जूनियर एवं सीनियर इंस्टिट्यूट चुनावों में सीनियर इंस्टिट्यूट में सचिव पद के लिए गौरव दुबे व कोषाध्यक्ष के लिए अशोक टंडन उम्मीदवार हैं एवं डाट की पुल स्थित जूनियर इंस्टिट्यूट में अरविंद शर्मा एवं गौरव ठाकुर उम्मीदवार हैं । सहायक महामंत्री वीके गर्ग के मार्गदर्शन एवं संघ के पदाधिकारियों और उम्मीदवारों का जनसंपर्क का दौर जारी है। वंदेमातरम् न्यूज को मंडल मंत्री नागर ने बताया कि सीनियर इंस्टिट्यूट में कोषाध्यक्ष हेतु राजकुमार द्रविड़ के निर्दलीय नामांकन से कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला है। उनको संघ से निष्काषित किया हुआ है। मजदूर संघ का कैडर बड़ी सक्रियता से कर्मचारियों से संपर्क में है। संघ पिछली बार की तरह इस बार भी दोनों इंस्टिट्यूट के पदों पर जीत दर्ज कराएंगे।