रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल में नवनियुक्त अध्यक्ष विधायक दिलीप मकवाना ने बुधवार को कन्या पूजन कर बालिकाओं का आशीर्वाद लेकर पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष का पद संभालते के बाद विकास कार्यों के वादों के मुताबिक नवनियुक्त अध्यक्ष मकवाना ने आदिवासी अंचल में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक लागत के प्रस्तावित विद्युत विस्तार योजना कार्य की फाइल पर हस्ताक्षर किए।
ग्रामीण विधायक और अध्यक्ष मकवाना द्वारा एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सैलाना में विद्युत विस्तार योजना अंतर्गत एक करोड़ 52 लाख रुपए के प्रस्ताव अनुमोदित कर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को भिजवाने के निर्देश दिए। सैलाना में आयोजित समारोह के पूर्व सैलाना जाने के लिए पार्टी और संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्तागण बरबड़ स्थित विधायक सभागृह पर एकत्र हुए। यहां से सभी लोग एक साथ वाहनों पर सवार होकर सैलाना पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की।
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित सांसद प्रतिनिधि, पार्टी, मण्डल और संगठन के वरिष्ठ नेता सहित पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता मौजूद थे।